U19 World Cup 2024 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अंडर 19 वर्ल्डकप विनिंग कैप्टन मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को मोटिवेट करते हुए बड़ी बात कही है.
कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अंडर-19 लेवल पर टीम के नतीजे ज्यादा मायने नहीं रखते. भविष्य के स्टार सबक सीखते हैं, जो उन्हें लंबी यात्रा में मदद करता है. भारत ने अच्छा खेला. इस बार ऑस्ट्रेलिया को पिच और कागज पर अच्छा कहना होगा.'