पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2022 में शाहीन अफरीदी की जगह पर मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया है. हसनैन अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं और 150 किमी की गति से गेंद फेंकने में माहिर हैं. हसनैन पर आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में संदिग्ध एक्शन के लिए बैन लगाया था. जिसके बाद पाकिस्तान के फास्ट बॉलर ने बॉलिंग एक्शन में सुधार करते हुए कमबैक किया था.
गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के चलते छह देशों के लिए खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अफरीदी ने पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को काफी तंग किया था. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को यूएई में होनी है.