एशिया कप 2022 में गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हर किसी की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप टीम पर थी. माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले विश्व कप में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और शमी और श्रेयस अय्यर दोनों को ही स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.
सैमसन-इशान किशन समेत इन खिलाड़ियों के हाथ लगी मायूसी, नहीं मिली टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन वर्ल्ड कप की टीम मुख्य टीम में शमी और अय्यर का नाम गायब देख हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपक हुड्डा को श्रेयस अय्यर की जगह पर और हर्षल पटेल के स्थान पर शमी को मेन टीम में मौका मिलना चाहिए था.
शमी का प्रदर्शन इस साल आईपीएल में शानदार रहा था और उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे और गुजरात टाइटंस को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. वहीं, अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के तीन मैचों में 53.67 के औसत से 168 रन कूटे थे.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंड बाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई