ICC Worldcup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान होने वाले महामुकाबले को लेकर हाइप बनना शुरू हो गई है. इस बीच पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान वो 2 टीमें हो सकती हैं जिनके बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल खेला जा सकता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर Ajit Agarkar ने चयन समिति के एक पद के लिए किया है आवेदन
आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तानी फैंस होने के नाते वो भारत और पाक के बीच वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहते हैं. आमिर ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इस साल वर्ल्ड कप एशिया में होने वाला है ऐसे में कोई भी पाकिस्तान टीम को हल्के में नहीं ले सकता. आमिर के अनुसार पाकिस्तान टॉप 4 टीमों में रहने वाली है.