ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम रिस्की नजर आ रही है. जॉनसन के अनुसार टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी नजर आ रही है और इसका खामियाजा ऑस्ट्रेलिया की बाउंस भरी पिचों पर भुगतना पड़ सकता है.
जॉनसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आपको जाहिर तौर पर तीन तेज गेंदबाज खिलाने होते हैं, वहीं पर्थ जैसे मैदानों पर आपको चार फास्ट बॉलर के साथ उतरना पड़ता है. मुझे लगता है कि उनसे पास कोई प्लान होगा, लेकिन अगर आपके स्क्वाड में सिर्फ चार तेज गेंदबाज हैं तो यह थोड़ा रिस्क भरा फैसला है.
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में चार मुख्य तेज गेंदबाजों को ही जगह मिली है, जिसमें बुमराह, हर्षल, अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार का नाम है. वहीं, स्टैंड बाय खिलाड़ी में शमी और दीपक चाहर को रखा गया है.