मेहंदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान की जोड़ी ने जीत को भारत के जबड़े से छीन लिया. पहले वनडे में आखिरी विकेट के लिए अट्टू अर्धशतकीय साझेदारी जमाकर बांग्लादेश की इस जोड़ी ने नया इतिहास लिखा.
मेहंदी ने 38 रनों की शानदार पारी खेली, तो मुस्ताफिजुर 10 रन बनाकर क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे. दोनों ने 10वें विकेट के लिए नाबाद 51 रन जोड़े, जो वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ इस विकेट के लिए अबतक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है.
इसके साथ ही रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए वनडे में यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी है. मेहंदी हसन और मुस्ताफिजुर की यादार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने तीन मैचों में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.