टीम इंडिया में हुए कोरोना विस्फोट के बाद बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है.
Under 19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया को पीटकर लगातार चौथी बार Team India ने कटाया फाइनल का टिकट
गौरतलब है कि बुधवार को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और कई स्टाफ मेंबर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद भारतीय खेमे में खलबली सी मच गई थी.
वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाने हैं. हालांकि, कोलकाता में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए बंगाल सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को मैच का लुत्फ उठाने की परमिशन दे दी है.