भारत के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बड़े फेरबदल किए हैं. 'पीटीआई' की रिपोर्ट के अनुसार कीवी टीम ने ट्रेंट बोल्ट और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को टीम से ड्रॉप करने का फैसला किया है. टीम के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि बोल्ट और गप्टिल के अनुभव को देखते हुए उनको छोड़ना मुश्किल काम था, लेकिन टीम को अब आगे की तरफ देखना होगा.
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे शरत कमल, 25 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
बोल्ट की गैरमौजूदगी में टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेक टिकनर और एडम मिल्ने मिलकर भारत के बल्लेबाजों को तंग करेंगे. गप्टिल की जगह पर फिन एलेन को वनडे और टी-20 फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम की वनडे टीम में एंट्री हुई है.
वहीं, टी-20 में विकेटकीपर की भूमिका डेवोन कॉन्वे की निभाते नजर आएंगे. जिमी नीशम अपनी शादी की तैयारियों के चलते वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मिस करेंगे. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 18 नवंबर से होना है, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 25, दूसरा 27 और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.