Ashes 2023 ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मार्नस लाबुशेन निराश हैं. पहले टेस्ट की दो पारियों में वो क्रमशः शून्य और केवल 13 रन पर आउट हुए. लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट से पहले, लाबुशेन ने कहा कि उन्हें खुद से सवाल पूछना होगा कि उन्हें उन गेंदों को क्यों खेलना पड़ा.
लाबुशेन ने कहा, 'मैं जिस तरह से आउट हुआ वो बहुत अस्वाभाविक था क्योंकि उन गेंदों को मैं आम तौर पर खेलता आया हूं. मैं अपने आप से बहुत निराश था. इसलिए मुझे अपने आप से ये सवाल पूछना पड़ा कि मुझे उन गेंदों को क्यों खेलना पड़ा और ऐसा क्यों हु्आ, इसके बारे में मैं अपने स्वयं के निष्कर्ष के साथ आया. मेरे लिए अब ये कुछ ऐसा है जिसे तकनीकी रूप से मैं कर सकता हूं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो. ये बहुत दुर्लभ है कि मैंने उन गेंदों को खेला.'
रनों का अंबार लगाने के बावजूद क्यों नहीं चुने जा रहे हैं Sarfaraz Khan? सामने आई बड़ी वजह
लाबुशेन ने आगे कहा, 'जब हम नेट्स पर आ रहे थे, तो कुछ यादें ताजा हो गईं. मैं अपने आप से कह रहा था, कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं और लोग मेरे आउट होने पर चुपचाप ताली बजा रहे थे ऐसा लग रहा था कि वे स्टीव (स्मिथ) के वहां से गुजरने की उम्मीद कर रहे थे.'