गेंदबाजों के दम पर भारत ने नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन कंगारू टीम पर शिकंजा कस लिया है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जोरदार नाबाद फिफ्टी जड़ी. उनकी इस पारी की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने जमकर तारीफ की है.
IND vs AUS: पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी के नाम जुड़ी खास उपलब्धि, वॉर्नर को आउट करके हासिल किया मुकाम
उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा की क्लास अलग है. वह जब भी बैटिंग करते हैं तो गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं. आज ऐसा लगा कि जैसे वो अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.'
बता दें कि पहले दिन रोहित ने 56 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने पहले विकेट के लिए केएल राहुल संग 76 रन जोड़े.