फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के एक दिन बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने एमएस धोनी पर निशाना साधा. तिवारी ने कभी भी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया, जिसके लिए उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान को दोषी ठहराया. इतना ही नहीं, तिवारी ने अपनी तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी कर डाली.
मनोज तिवारी ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब में सम्मान समारोह के मौके पर पत्रकारों से कहा, 'मैं महेंद्र सिंह धोनी से पूछना चाहता हूं कि 2011 में शतक बनाने के बाद मुझे प्लेइंग इलेवन से क्यों बाहर कर दिया गया था? मुझमें रोहित शर्मा, विराट कोहली की तरह हीरो बनने की क्षमता थी, लेकिन मैं नहीं बन सका. आज मैं टीवी पर देखता हूं कि जब कई लोगों को अधिक मौके मिल रहे हैं, तो मुझे दुख होता है.'
बता दें कि धोनी की कप्तानी में मनोज तिवारी को भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बावजूद मनोज को अगले 14 मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद उन्हें तीन टी-20 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमे उन्होंने कुल 15 रन बनाए थे. जबकि अपने वनडे करियर में तिवारी ने 12 मैचों में 26.09 की औसत से कुल 287 रन बनाए.
Mayank Agarwal ने फ्लाइट में घटी घटना से सीखा सबक, फोटो शेयर करते हुए लिखी मजेदार बात