IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान सुर्खियों में हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद इस तेज गेंदबाज ने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया है कि अगर वो टाइम पर अपना इलाज नहीं करते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था.
मोहसिन खान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एक टाइम ऐसा था जब मैंने भरोसा छोड़ दिया था कि मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा क्योंकि मेरा हाथ उठता ही नहीं था. बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो वो सीधा नहीं होता था.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भारत में लॉन्च की Ponting Wines
मोहसिन खान ने आगे कहा, 'यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी. मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और देर करता. तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था. मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर के साथ भी ऐसा ना हो. ये अजीब बीमारी थी. मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गई थी. इनमें खून के थक्के जम गए थे.'