Louis Kimber 43 Runs Over: क्रिकेट के मैदान पर एक ओवर में आपने 36 रन तो बनते हुए देखे होंगे, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज ने एक ओवर में 43 रन ठोककर चमत्कार कर डाला है.
लीसेस्टरशायर के बल्लेबाज लुई किम्बर ने ओली रोबिन्सन के ओवर में चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 43 रन ठोक डाले.रोबिन्सन के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
काउंटी चैंपियनशिप का भी यह अब तक का सबसे महंगा ओवर है. किम्बर ने ओवर में पांच छक्के जमाए और तीन चौके जमाए. रोबिन्सन ने तीन नो-बॉल फेंकी, जिसका किम्बर ने भरपूर फायदा भी उठाया.