रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले रोहित के सामने मिडिल ऑर्डर में खिलाड़ियों के चयन को लेकर दुविधा है. जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में केएल राहुल अच्छा खेल रहे हैं.
इसके बावजूद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की नहीं है. गावस्कर के मुताबिक टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक के लिए खतरा बन सकती है.
बता दें कि मौजूदा समय में हार्दिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. पूर्व दिग्गज का मानना है कि केएल राहुल की विकेटकीपिंग उनके लिए एक बड़ा फायदा बन सकती है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने 73 रनों की अहम पारी खेली थी.