ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जहां भारत ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं. हालांकि प्लेइंग इलेवन में किसे जगह दी जाए, इसको लेकर टीम मैनेजमेंट दुविधा में है.
इस दुविधा पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि दोनों खिलाड़ी इतने काबिल खिलाड़ी हैं कि एक साथ टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना सकते हैं. आईसीसी रिव्यू के ताजा अंक में पोंटिंग ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय से यह बहस हो रही है कि टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा. कार्तिक शानदार फिनिशर हैं तो पंत की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं है.'
IND vs AUS: टी-20 सीरीज में वापसी पर भारत की नजरें, इन बदलाव के साथ उतर सकती है Rohit की सेना
भारत ने दोनों को टीम में रखा है और पोंटिंग का मानना है कि यह सही फैसला है. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि दोनों भारतीय टीम में जगह के हकदार है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोनों विकेटकीपर हैं. उनकी बल्लेबाजी दमदार है. पंत मिडिल ऑर्डर में और कार्तिक फिनिशर के तौर पर काफी खतरनाक हो सकते हैं'