Wasim Akram Latest News : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने एक खुलासे से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह इंटनेशनल क्रिकेट करियर खत्म होने के बाद कोकीन के आदी हो गए थे. पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वसीम अकरम ने 2003 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास लिया था.
उन्होंने इस बात का खुलासा अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है. अपनी इस किताब में उन्होंने माना कि उन्हें ड्रग्स लेने की आदत थी. अकरम ने बताया कि उन्होंने पहली बार इंग्लैंड में एक पार्टी के दौरान ड्रग्स लिया था. उनके मुताबिक नशे की लत उन पर पूरी तरह से हावी हो गई थी.
उन्होंने माना कि कोकीन की यह लत ऐसी प्वॉइंट पर पहुंच गई थी कि जहां से उन्हें लगने लगा कि वह इसके बिना नहीं रह सकते हैं. उनके मुताबिक उनकी पहली पत्नी हुमा की मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया और फैसला किया कि वह फिर दोबारा कभी कोकीन का सेवन नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें पार्टी करना पसंद था और खुद को इन सबमें शामिल करने में खुशी महसूस होती थी.