Lanka Premier league: लंका प्रीमियर लीग 2023 में लाइव मैच के दौरान मैदान पर एक गजब का नजारा देखने को मिला. गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच कोलंबो क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान में सांप घुस आया जिसके चलते कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ गया था.
निकोलस पूरन के तूफान में उड़ी सीटल ओकर्स, MI की टीम अमेरिका में बनी चैंपियन
ये घटना दांबुला ऑरा की बल्लेबाजी के 5वें ओवर की शुरुआत में घटा जब बाउंड्री लाइन के पास सांप को स्पॉट किया गया. हालांकि, किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए गाले की टीम ने 180 रन बनाए हैं.