पाकिस्तानी क्रिकेटरों का एक-दूसरे पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है. इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है. दरअसल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो किसी को सफल देखकर खुश नहीं होते हैं.
शहजाद लंबे समय से टीम से बाहर हैं और 2016 में तो उस वक्त के कोच वकार यूनिस ने तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी की भी सलाह दे डाली थी. उन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए कोहली और धोनी का उदाहरण भी दिया.
उन्होंने कहा “मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा, कोहली का करियर तेजी से आगे इसलिए बढ़ पाया क्योंकि उनके पास एमएस धोनी का सपोर्ट था. लेकिन दुर्भाग्य से, यहां पाकिस्तान में, आपके अपने लोग आपकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकते."
'एशियन ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज Zaheer Abbas हुए ICU में भर्ती, बने कोविड का शिकार
उन्होंने आगे कोहली से तुलना करते हुए कहा, "कोहली पिछले दो साल से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मुझे दो मैचों के बाद बाहर कर दिया गया था. मुझे फैसलाबाद टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया था और मैंने वहां सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे लेकिन फिर भी मुझे एक और मौका नहीं दिया गया." उन्होंने यह भी कहा कि उमर अकमल के साथ उनका नाम जोड़कर उन्हें जानबूझकर दरकिनार करने की कोशिश की गई.
बता दें कि अहमद ने अब तक 153 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 4958 रन बनाए हैं.