IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन कम होती हुई नजर आ रही है. दरअसल, दूसरे मुकाबले में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहने वाले वाले केएल राहुल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
केएल राहुल ने खुद अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए राजकोट टेस्ट में अपनी वापसी के संकेत दिए है. जो टीम इंडिया के लिए काफी राहत देने वाली बात है. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल की अहमियत टीम में और बढ़ जाती है. ऐसे में फैंस राहुल को तीसरे टेस्ट में खेलते हुए देखने के लिए बेताब है.
भारतीय सिलेक्श कमेटी ने आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीम में सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को शामिल किया था. दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण विजाग टेस्ट से बाहर हो गए थे. ऐसे में राजकोट में इन दोनों खिलाड़ियों की अगर टीम में वापसी होती है, तो भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमे दोनों ही टीमें 1-1 जीत दर्ज करके बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम इस तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करेगी, उसके पास इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने का मौका होगा.
भारत के लिए यह मैच इस वजह से भी मायने रखता है, क्योंकि इस मैच में जीत दर्ज करते ही भारत आइसीसी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन से छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. जिस पर फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा है.
IND vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का चैंपियन बनने का सपना, फाइनल मुकाबले में दी 79 रनों से मात