सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका. इस सेंचुरी के साथ ही राहुल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया. मेजबान देश की सरजमीं पर राहुल शतक लगाने वाले महज दूसरे ही भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले वसीम जाफर ने यह कारनामा केपटाउन में किया था.
फिर नहीं खुला पुजारा का खाता, लगातार नाकामी के बावजूद आखिर कब तक मेहरबान होता रहेगा टीम मैनेजमेंट
एशिया के बाहर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में राहुल ने वीरेंद्र सहवाग को अब पीछे छोड़ दिया है. यह विदेशी धरती पर उनका छठा शतक है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले राहुल विश्व के महज तीसरे ही बल्लेबाज हैं. साथ ही ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सईद अनवर और क्रिस गेल ही कर सके हैं.