KL Rahul' ODIs Captaincy Record : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 से 27 सितंबर के दौरान 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. वहीं इससे पहले भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. जिसमे पहले 2 वनडे मुकाबलों में केएल राहुल भारत की अगुआई करते हुए नजर आयेंगे. जबकि तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी के बाद कप्तानी का भी टेस्ट होगा.
केएल राहुल का वनडे में बतौर कप्तान रिकार्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. राहुल ने अबतक 7 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमे उनकी अगुआई में टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करके अपनी कप्तानी के आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे.