KL Rahul's Last 10 ODIs Innings against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. वहीं इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंपी गयी हैं.
एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाले राहुल से आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की बेहद उम्मीदें है. राहुल ने एशिया कप 2023 में 3 पारियों में 84.50 की औसत से कुल 169 रन बनाए थे. जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली इस सीरीज में भी राहुल की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें टिकी होगी.
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 10 वनडे पारियों में 45.75 की औसत से कुल 366 रन बनाए है. इतना ही नहीं, इस दौरान राहुल ने 3 अर्धशतक भी जमाए है. इन आंकड़ों को देखें, तो राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में कहर बरपाते हुए दिखाई दे सकते है.
Ind vs Aus: वनडे में बतौर कप्तान KL Rahul का रिकार्ड रहा काफी खराब, कंगारू टीम के खिलाफ होगा बड़ा इम्तिहान