इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, जहां स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसा होने के बाद सिलेक्शन कमिटी ने लंबे इंतजार के बाद घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे सरफराज खान को टेस्ट टीम में शामिल किया है.
शुभमन गिल के करियर को बचा सकती है अनिल कुंबले की अहम सलाह, पुजारा को लेकर भी कही बात
इसी के साथ सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रन लेने की कोशिश में घायल हो गए थे, वहीं राहुल को दाईं जांघ में दर्द की शिकायत है. राहुल ने पहले टेस्ट में 86, जबकि जडेजा ने 87 रनों की पारी खेली थी.
अहमदाबाद में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी बहुदिवसीय मुकाबले के लिए वॉशिंगटन सुंदर के विकल्प के तौर पर सारांश जैन को भारत 'ए' टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा आवेश खान मध्य प्रदेश की अपनी रणजी टीम के साथ रहेंगे और जरूरत पड़ने पर टेस्ट टीम से जुड़ेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.