भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे उनके साथी खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया से कपिल देव को खास गिफ्ट देने की अपील की है.
बल्ले से रन निकलते ही पुजारा ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, कहा- फॉर्म अस्थायी, पर क्लास परमानेंट
गावस्कर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि टीम इंडिया को द वांडरर्स में जीत दर्ज करके कपिल देव को स्पेशल गिफ्ट देना चाहिए. बता दें कि कपिल देव अबतक वर्ल्ड कप जीतने वाले विश्व के सबसे युवा कप्तान हैं. उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर विश्व कप की ट्रॉफी महज 24 साल की उम्र में उठाई थी.