बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से पिछड़ रही कंगारू टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. बता दें कि हेजलवुड चोट के चलते पहले दो टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे और माना जा रह था कि वह तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे.
हेजलवुड सीरीज से बाहर होने के बाद इसी हफ्ते स्वदेश वापस लौट जाएंगे. हेजलवुड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए बाएं पैर में चोट लगी थी, जिससे वह उबर नहीं सके हैं.