लगातार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह वनडे सीरीज के अलावा आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलना था.
बता दें कि रिचर्डसन चोट की वजह से काफी समय से क्रिकेट से दूर थे और वनडे सीरीज के जरिए वापसी कर रहे थे. उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि वनडे सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण थी.