टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, बूम-बूम बुमराह को एनसीए से अबतक फिट होने का सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है.
'अगर यह 10 मैचों की सीरीज होती, तो भारत 10-0 से जीत दर्ज करता, यह ऑस्ट्रेलिया की डुप्लीकेट टीम है'
'क्रिकबज' की खबर के मुताबिक बुमराह पिछले 10 दिनों में एनसीए के अंदर प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अबतक एनसीए की टीम ने उनको फिट घोषित नहीं किया है.
रिपोर्ट के मानें तो बीसीसीआई लगातार बुमराह की फिटनेस पर नजर बनाए हुए है और तेज गेंदबाज के वर्कलोड पर भी भारतीय बोर्ड की नजर है. बुमराह सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं.