भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो काफी समय से एक्शन से बाहर हैं, जल्द ही वापसी कर सकते हैं. उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बात का इशारा किया.
बुमराह ने शनिवार रात अपने बॉलिंग शूज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा जो था, 'हैलो दोस्त, हम फिर मिलते हैं.'
बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में इंजरी के कारण एशिया कप, टी20 विश्व कप, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाए थे, जिसके लिए इस क्रिकेटर की अप्रैल में न्यूजीलैंड में सर्जरी भी हुई थी.
हालांकि यह तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए समय पर वापसी नहीं कर सकता है, जहां भारत 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वह इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए समय पर फिट हो सकते हैं.
WTC Final के दौरान होगा ODI वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, BCCI सचिव Jay Shah ने दी जानकारी