टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईपीएल 2023 में खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग का पूरा 16वां सीजन मिस कर सकते हैं. इसके साथ ही बुमराह के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के भी बेहद कम चांस नजर आ रहे हैं.
सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से उबर रहे हैं.खबर की मानें तो बीसीसीआई बुमराह को हर हाल में भारत में इस साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के लिए फिट देखना चाहता है. बुमराह इस समय एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं.