ओवल के मैदान पर अकेले जसप्रीत बुमराह के आगे अंग्रेजों का सरेंडर हुआ है. पहले वनडे में बूम-बूम बुमराह ने गेंद से ऐसी तबाही मचाई कि पूरी इंग्लिश टीम को महज 110 रनों पर समेट दिया. बुमराह ने अपने वनडे करियर का बेस्ट स्पैल फेंका और सिर्फ 19 रन देकर 6 बड़े विकेट अपने नाम किए.
बुमराह इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में छह विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं. इसके साथ ही 50 ओवर के फॉर्मेट में इंग्लिश टीम का यह भारत के खिलाफ अबतक का सबसे कम स्कोर भी है.
बुमराह ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में तीसरा बेस्ट स्पैल भी फेंका है. इसके साथ ही इंग्लैंड की धरती पर यह ओवरऑल चौथा बेस्ट बॉलिंग स्पैल भी है. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने इस जोरदार स्पैल का आगाज जेसन रॉय को जीरो पर पवेलियन भेजकर किया, तो उसके बाद रूट, बेयरस्टो और लिविंस्टन को भी चलता किया.
दूसरे स्पैल में जब बूम-बूम लौटे तो उन्होंने डेविड विली और ब्रायड कार्स को आउट करते हुए इंग्लिश पारी को समेट दिया. बुमराह के अलावा शमी ने भी तीन विकेट चटकाए और इस जोड़ी ने मिलकर कुल 9 विकेट झटके.