टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का चयन अगले कुछ दिनों में होना है. माना जा रहा है कि एशिया कप के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. हालांकि, इससे पहले कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
Kohli-Babar बहस पर Jaysuriya ने दिया बड़ा बयान, ये खिलाड़ी है उनके और उनके बेटे का फेवरेट
'इंसाइड स्पोर्ट्स' की खबर के अनुसार टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. दोनों गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और अब वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.
गौरतलब है कि बुमराह और हर्षल पटेल चोट के चलते एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे और उनकी कमी भारतीय टीम को साफतौर पर खली थी. रोहित की पलटन को सुपर 4 राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. टी-20 विश्व कप की टीम का चयन 15 या 16 सितंबर को होने की उम्मीद जताई जा रही है.