पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 पीटकर वेस्टइंडीज ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है. जेसन होल्डर ने गेंद से कहर बरपाते हुए 27 रन देकर पांच विकेट झटके और कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर किया.
होल्डर कैरेबियाई टीम की तरफ से टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही होल्डर ने चार गेंदों में चार विकेट चटकाकर खुद को राशिद खान कर्टिस कैंम्फर और लसिथ मलिंगा के खास क्लब में भी शामिल कर लिया है. कैरेबियाई ऑलराउंडर यह कारनामा करने वाला विश्व का महज चौथा ही गेंदबाज है.
होल्डर वेस्टइंडीज की तरफ से एक टी-20 मैच में पांच विकेट लेने वाले महज चौथे ही बॉलर हैं. पांच मैचों की सीरीज में होल्डर ने कुल 15 विकेट अपने नाम किए और एक टी-20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. वेस्टइंडीज को टीम इंडिया के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलनी है, जबकि टी-20 सीरीज का आगाज 16 फरवरी से होना है.