9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. टी-20 और वनडे में अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर चुके विराट कोहली के प्रदर्शन पर इस टेस्ट सीरीज में हर किसी की निगाहें रहने वाली है. हालांकि, कोहली को कंगारू टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस से सावधान रहना होगा.
Ravindra Jadeja का 22 गज की पिच पर धमाकेदार कमबैक, तमिलनाडु के बैटिंग ऑर्डर को किया तहस-नहस
विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में कमिंस अबतक 7 दफा पवेलियन की राह दिखा चुके हैं, जिसमें से 5 बार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कोहली का विकेट टेस्ट में ही झटका है. यही वजह है कि पूर्व कंगारू गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को कोहली बनाम कमिंस जंग का ब्रेसबी से इंतजार है.
उनका कहना है कि कोहली जैसे ही बल्लेबाजी करने आए, तो वह चाहते हैं कि कमिंस तुरंत गेंद अपने हाथों में थाम लें. गिलेस्पी के अनुसार, दोनों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है.