ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी वापसी करने में सफल रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद भी टीम में जगह नहीं बना सके.
ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है. इस टीम मे कई दिग्गज खिलाड़ी वापसी करने में सफल रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद भी टीम में जगह नहीं बना सके. हम यहां बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर और इशान किशन की.
नहीं थम रहे Virat Kohli, मैदान के बाहर जड़ दी 'फिफ्टी', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया है. श्रेयस-किशन का टीम में नहीं चुने जाना इसलिए भी हैरान करता है, क्योंकि दोनों ही इस साल टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. इस साल जहां श्रेयस ने 449 रन बनाए, जबकि किशन के बल्ले से 430 रन निकले. इस दौरान जहां श्रेयस का औसत 44.90 का रहा, वहीं किशन ने 30.71 की औसत से रन बनाए.
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे सूर्यकुमार यादव रहे, जिनके बल्ले से 37.80 की औसत से 567 रन निकले. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी शामिल रहे, जिन्होंने क्रमश: 423 और 357 रन बनाए.