दूसरे टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ सिर पर गेंद लगने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ब्रेन स्कैन किया गया. हालांकि, 'पीटीआई' की खबर के अनुसार ईशान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीसीसीआई उनके स्कैन की रिपोर्ट का अभी इंतजार कर रहा है.
IND vs SL: कप्तानी में Rohit Sharma ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Morgan-Williamson भी छूटे पीछे
हालांकि, ईशान किशन का श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. भारतीय ओपनर को लहिरू कुमारा की जोरदार बाउंसर सिर पर लगी थी, जिसके बाद वह मैदान पर कुछ देर के लिए नीचे बैठ गए थे. दूसरा टी-20 मुकाबला जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है.