शाहीन अफरीदी के एशिया कप 2022 से बाहर होने को लेकर किए गए वकार यूनिस के ट्वीट का भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने करारा जवाब दिया है. वकार ने शाहीन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था कि शाहीन अफरीदी का बाहर होना मेन इन ब्लू के लिए बड़ी राहत की बात है.
'विराट कोहली से रहना Asia Cup 2022 में पाकिस्तान सावधान!, किसी भी समय कर सकते हैं फॉर्म में वापसी'
इसके जवाब में इरफान ने लिखा कि बुमराह और हर्षल का एशिया कप में ना खेलना बाकी टीमों के लिए बड़ी राहत है. बुमराह बैक इंजरी और हर्षल पसली की चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, पाकिस्तान को घुटने की चोट के चलते शाहीन अफरीदी की सुविधाएं एशिया कप में नहीं मिल पाएंगी. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को यूएई में होनी है.