बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन में ऐतिहासिक नियम लागू करने जा रही है. बोर्ड ने आईपीएल 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लागू करने का फैसला किया गया है. इस नियम के तहत कप्तान मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन के किसी खिलाड़ी की जगह सब्सिट्यूट खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकता है.
स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, चैन्नई सुपर किंग्स ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने अक्टूबर में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दौरान इस प्रणाली का परीक्षण किया था और राज्य की टीमों ने इस कदम का स्वागत किया था. माना जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान पालन किए जाने वाले खेल नियमों को अपनाया जाएगा.
‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के तहत हर टीम को अपनी प्लेइंग-11 के साथ चार-चार सब्सिट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी बताने होंगे. कोई भी टीम 14 ओवर्स तक इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक को 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है. जो भी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए जगह खाली करेगा, वह फिर दोबारा मैदान में नहीं दिख सकेगा.