IPL 2024: धर्मशाला मुकाबले से पहले, विराट कोहली और कगिसो रबाडा से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है जब कोहली अप्रत्याशित रूप से दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के पॉडकास्ट पर एंट्री करते हैं.
विलो टॉक पॉडकास्ट वीडियो में, रबाडा इंटरव्यू दे रहे थे इस दौरान उनकी नज़र कैमरे के पीछे चली गई और उन्होंने कहा, 'विराट कोहली यही हैं वो डांस कर रहे हैं.'
इसके बाद उन्होंने विराट को बताया कि वो पॉडकास्ट पर बात कर रहे हैं, जिस पर विराट ने पूछा, 'किसके साथ?' रबाडा ने जवाब दिया, 'विलो टॉक पर बात कर रहा हूं'
'मैं हमेशा सोचता था IPL में खेलूंगा तो ऐसे ही खेलूंगा', अभिषेक शर्मा ने बोली दिल की बात
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कोहली को अभिवादन करने के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद किंग कोहली कैमरे पर आए और उन्होंने हैलो कहा और मस्ती की.