इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं.
IPL 2023: केकेआर ने किया ऐलान, Nitish Rana को बनाया कप्तान
‘हिटमैन’ की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिल सकती है. हालांकि ये बदलाव टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में ही देखने को मिलेगा. टीम ने यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया है.
बता दें कि सूर्यकुमार ने अब तक आईपीएल में कप्तानी नहीं की है क्योंकि रोहित की गैरमौजूदगी में किरोन पोलार्ड के पास ही यह जिम्मेदारी रहा करती थी. मुंबई इस बार अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगी.