IPL 2023, RCB vs MI: मुंबई से होगी आरसीबी की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Updated : Apr 01, 2023 18:48
|
Editorji News Desk

Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians: रविवार, 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से होना है. आरसीबी ने आईपीएल के हाल के कुछ सीजन के दौरान लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. ऐसे में आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की टीम को तगड़ी टक्कर दे सकती है.

जहां एक तरफ आरसीबी ने लगातार तीन बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया वहीं दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का पिछला सीजन किसी भयानक सपने से कम नहीं रहा और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी. मुंबई की टीम अपने भाग्य को बदलना चाहेगी और आईपीएल के अपने पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी.

RCB vs MI head-to-head: आरसीबी और मुंबई के बीच अबतक 30 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं वहीं बैंगलोर के खाते में 13 जीत आई हैं. हालांकि, लास्ट 5 मैचों की बात करें तो आरसीबी ने 4 बार MI की टीम को शिकस्त दी है.

Pitch Report: फ्लैट विकेट और छोटे मैदान के कारण इस पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाने वाली इस पिच पर गेंदबाजों के लिए बचने का बेहद कम मौका होता है लेकिन हाल ही में विकेटों के लिए काली मिट्टी का इस्तेमाल होने से ये विकेट स्पिनरों को मदद करता आया है. टी20 में रिकॉर्ड की बात करें तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनचेज करने वाली टीम को इस पिच पर थोड़ा फायदा हुआ है.

Team News: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेज़लवुड की तिकड़ी चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगी. वहीं वानिंदु हसरंगा भी श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शिरकत कर रहे हैं जिसके चलते वो भी शुरुआती कुछ मैचों में बाहर रहेंगे. मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पहले ही आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.

RCB vs MI Playing XI predictions

आरसीबी संभावित प्लेइंग XI: फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), फिन एलेन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज.

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरुन ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ.

Mumbai Indians

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video