IPL 2023 points table: आईपीएल 2023 के 61वें मैच में केकेआर ने चैन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. पॉइंट्स टेबल में केकेआर के 13 मैचों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं और वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है.
इस हार के बावजूद चैन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. इससे पहले आज के दिन डबल हेडर में हुए पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम ने राजस्थान को 112 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं राजस्थान की टीम की हालात थोड़ी सी नाजुक हो गई है.
IPL 2023: ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान, 112 रनों से जीती आरसीबी
बता दें कि पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 16 प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है. गुजरात की टीम के बाद चैन्नई की टीम दूसरे, मुंबई की टीम तीसरे, लखनऊ चौथे नंबर और आरसीबी की टीम पांचवे, राजस्थान छठे केकेआर 7वें वहीं बॉटम 3 में पंजाब, हैदराबाद और दिल्ली की टीमे हैं.