IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है. केरल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वारियर को बुमराह की जगह मुंबई की टीम ने अपने स्कवॉड में शामिल किया है. टीम इंडिया के लिए 1 टी20 मैच खेलने वाले 31 साल के संदीप घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.
आईपीएल में आरसीबी और केकेआर का हिस्सा रह चुके संदीप वारियर के नाम 68 टी20 मैचों में 62 विकेट दर्ज हैं. बता दें कि सितंबर में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबर रहे हैं.