41 साल के एमएस धोनी उम्र के जिस पड़ाव पर खड़े हैं उसको देखकर इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा. लेकिन, उनके साथी खिलाड़ी मोईन अली का मानना है कि धोनी अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं.
ESPNCricinfo के साथ बातचीत के दौरान मोईन अली ने कहा, 'मैं उन्हें नेट्स पर देख रहा हूं और वो अविश्वसनीय रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो निश्चित रूप से अगले साल फिर से खेल सकते हैं. जिस तरह से वो खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी इसमें रुकावट होगी. दो या तीन साल के समय में इसमें कोई रुकावट नहीं दिखती.'
'धोनी जैसा कप्तान ना हुआ है ना कभी होगा', कैप्टन कूल के कायल हुए ये दिग्गज खिलाड़ी
मोईन अली ने आगे धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'एमएसडी बहुत ही सामान्य व्यक्ति हैं. कोई बड़ा दिमाग या ऐसा कुछ भी नहीं है. धोनी बहुत विनम्र हैं. आप उनसे किसी भी बारे में बात कर सकते हैं. वो वैसे ही हैं जैसा आप उन्हें टीवी पर देखते हैं मिलनसार और शांत.'