IPL 2023: केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का तीसरा मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है.
आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. केएल राहुल की अगुवाई में एक बार फिर से LSG की टीम अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.
लखनऊ टीम की बात करें तो बांए हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की उपलब्धता पर सवाल बने हुए हैं. हालांकि, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, डैनियल सैम्स और मार्क वुड के टीम में आने से निश्चित रूप से एलएसजी के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है. वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत की कमी इस सीजन उनको काफी खल सकती है.
LSG vs DC head-to-head: दिल्ली और लखनऊ की टीम के बीच अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों मुकाबलों में LSG की टीम ने बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है.
weather update: लखनऊ का मौसम मैच के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. मैच के दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
Team news: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. ऐसे में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में, सरफराज खान विकेटकीपिंग की भूमिका निभा सकते हैं.
LSG vs DC Playing XI predictions
LSG Possible Playing XI: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुनाल पांड्या, आयुष बदोनी, रोमारियो शेफर्ड/डैनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान.
DC Possible Playing XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद/चेतन सकारिया.