IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है. 1 अप्रैल को ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए LSG के सभी कोच खिलाड़ियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को खड़े होकर खिलाड़ियों पर बारिकी नजर रखे हुए स्पॉट किया गया. इसी क्रम में गेंदबाजों पर इस ट्रेनिंग में खास नजर रखी जा रही है उन्हें परखा जा रहा है. खासतौर से तेज गेंदबाज आवेश खान को लंबे स्पैल करते हुए देखा गया.
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने की घोषणा, जसप्रीत बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
इसके अलावा अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई की भी नेट्स में जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया. बैटिंग प्रैक्टिस की बात करें तो क्रुणाल पांड्या के अलावा दीपक हुड्डा ने भी नेट्स में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की दोनों ही खिलाड़ी काफी फिट और आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे.