दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने MI के युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ की है. ली के मुताबिक अर्जुन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार फॉर्म में हैं. ली ने 23 वर्षीय गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा,'उसकी नई गेंद के साथ गेंदबाजी लाजवाब है और वह गेंद को स्विंग करा रहा है. उसे मुंबई इंडियंस से सबसे ज्यादा स्विंग मिल रही है. वह बीच के ओवरों के लिए भी सही चॉइस है और अनुभव के साथ वह डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी का लुत्फ उठाएगा.'
इसके साथ ही अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अर्जुन को आलोचकों की बातों पर ध्यान न देने की सलाह दी. ली ने कहा.'लोग लगभग हर चीज की आलोचना करते हैं. जैसे उनके पिता को इससे गुजरना पड़ता था जब भी वो कम रन बनाते थे. आपको खुद पर विश्वास करना होगा. उसके पास प्रतिभा और सभी सही गुण हैं. इसलिए मेरी सलाह यही होगी कि आप जो कर रहे हैं उसे करते रहें और उन लोगों की न सुनें जो उन पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि याद रखें कि सोशल मीडिया पर आलोचना करने वाले ज्यादातर लोगों ने अपने जीवन में कभी एक गेंद नहीं फेंकी है. वे कीबोर्ड योद्धा हैं.'