IPL 2023 GT vs CSK: धोनी की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. ना केवल फैंस बल्कि सेलेब्स भी धोनी के कायल है. ऐसा ही वाक्या आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह में देखने को मिला जहां मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह धोनी के पैर छूते हुए नजर आए.
IPL 2023: तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी LSG, एक्शन मोड में दिखे सभी कोच
ये दिल छू लेने वाला वाक्या तब घटा जब धोनी बीसीसीआई के पदाधिकारियों से मिलने के लिए मंच पर आए थे. अरिजीत, जो तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना के साथ खड़े थे, महान भारतीय कप्तान धोनी को देखने के बाद अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते और धोनी के पैर छूते हुए नजर आते हैं.