IPL 2023, Delhi Capitals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गत विजेता गुजरात टाइटंस से होगा. चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना महला मुकाबला जीतने के बाद जहां एक ओर गुजरात टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर होगा वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ के खिलाफ मिली 50 रनों की हार को भूलना चाहेगी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पलड़ा गुजरात टाइटंस का ही भारी है. जहां गेंदबाजी में पहले मैच में गुजरात के लिए राशिद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं बैटिंग में भी शुभमन गिल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा था.
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से चरमरा गया था वहीं उनके गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए थे.
DC vs GT head-to-head: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक केवल 1 मुकाबला खेला गया है जिसमें गुजरात की टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई थी.
Team News: घुटने की गंभीर चोट के चलते गुजरात टाइटंस के भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राईली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.