IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सीएसके ने 8 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में छक्कों की बारिश हुई और नए रिकॉर्ड बने. इस मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि अबतक किसी भी आईपीएल मैच में इससे ज्यादा छक्के नहीं लगे हैं.
इस मुकाबले में चेन्नई की ओर से 17 वहीं बैंगलोर की तरफ से कुल 16 छक्के लगे. बता दें कि CSK के मैच में तीसरी बार 33 छक्के लगे हैं. हालांकि, इससे पहले भी आईपीएल के इतिहास में दो अन्य मैचों में भी 33 छक्के लग चुके हैं. 2018 में चेन्नई और आरसीबी के मैच में वहीं, 2020 में चेन्नई और राजस्थान के मैच में 33 छक्के लगे थे.