रविवार को, नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में चल रहे IPL 2022 के 55वें मैच में एमएस धोनी ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 40 वर्षीय कप्तान, विराट कोहली के बाद टी 20 में कप्तान के रूप में 6,000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए, धोनी ने आठ गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए.
IPL 2022: CSK कप्तान MS Dhoni को नहीं है प्लेऑफ की चिंता, 'कैप्टन कूल' ने खुद किया खुलासा
मैच शुरू होने से पहले, धोनी को कोहली के साथ इस इलीट लिस्ट में शामिल होने के लिए केवल चार रनों की जरूरत थी. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर शानदार छक्के के साथ 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
कोहली, जिन्होंने पिछले साल भारतीय टी20 टीम के साथ-साथ आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी, ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के 190 मैचों में कप्तान के रूप में 43.29 की औसत से 6,451 रन बनाए हैं, जिसमें 48 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं.
दूसरी ओर धोनी कप्तान के रूप में अपने 303वें मैच में इस मुकाम पर पहुंचे. T20 में कप्तानी करते हुए माही का औसत 38.57 का है, जिसमें उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज हैं.